Archived

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

गुजरात चुनाव 2017:  कांग्रेस ने 77  उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
x
Congress released its first list of 77 candidates for GujaratElections

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में अपनी पहली सूची जारी की. इस सूची में 77 उम्मीदवार घोषित किये गए है. गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 91 सीटों पर 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे.

आपको बता दें कि कुछ देर पहले मिली जानकारी के मुताबिक 71 उम्मीदवारों की घोषणा होनी थी जो अब बढ़कर 77 हो गई है. गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 77 नाम है.



इस सूची में शक्ति सिंह गोहिल का नाम शामिल है. उन्‍हें मांडवी से टिकट दिया गया है.
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनावों के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं.
बीजेपी ने दो चरणों में अभी तक 106 नाम जारी किए हैं. पहली लिस्‍ट में उसने 70 और दूसरी में 36 उम्‍मीदवारों का ऐलान किया था.









Next Story