Archived

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रचार की कमान अब इन हाथों में

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रचार की कमान अब इन हाथों में
x
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिक्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं.
पार्टी ने आज 40 चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की, जिनमें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी शामिल किया गया है. अल्पेश ठाकोर हाल ही में कांग्रेस से जुड़े हैं. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, अभिनेत्री से नेता बनी नगमा मोराजी सहित अन्य हस्तियां भी पार्टी के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगी.
गुजरात मामलों के प्रभारी पार्टी महासचिव अशोक गहलोत, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और गुजरात कांग्रेस के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी भी पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

बता दें, कल गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई थी. इसके जारी होते ही हंगामा और बवाल भी शुरू हो गया था. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति(पास) के सदस्‍यों में फूट पड़ गई. कांग्रेस ने ललित वसोया और अमित ठुम्‍मर सहित तीन लोगों को टिकट दिया.




Next Story