Gujrat Congress Manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली किसानों का कर्ज माफ
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं.घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी. किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज और बिजली बिल माफ करने का वादा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक, आम उपभोक्ताओं की 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने हर गुजराती के लिए 10 लाख तक के मुफ्त इलाज का वादा किया है.
कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'कांग्रेस का हाथ हमेशा किसानों के साथ रहा है. गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए 'भाव निर्धारण समिति' स्थापित की जाएगी. हम बदलेंगे गुजरात के किसानों के हालात, गुजरात का किसान देगा कांग्रेस का साथ.'
कांग्रेस का हाथ हमेशा किसानों के साथ रहा है।
— Congress (@INCIndia) November 12, 2022
गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए 'भाव निर्धारण समिति' स्थापित की जाएगी।
हम बदलेंगे गुजरात के किसानों के हालात,
गुजरात का किसान देगा कांग्रेस का साथ।#कांग्रेस_का_जन_घोषणा_पत्र pic.twitter.com/3rGOmBaTED