Archived

दलित युवक कि पीट पीट कर हत्या, जात-पात को लेकर हुआ था झगड़ा

आनंद शुक्ल
2 Oct 2017 1:27 PM IST
दलित युवक कि पीट पीट कर हत्या, जात-पात को लेकर हुआ था झगड़ा
x
गुजरात के आनंद जिले में रविवार को एक गरबा आयोजन में शामिल होने पर कुछ युवको ने एक 19 वर्षीय दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

गुजरात: गुजरात के आनंद जिले में रविवार को एक गरबा आयोजन में शामिल होने पर कुछ युवको ने एक 19 वर्षीय दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दलित युवक जयेश सोलंकी अपने रिश्तेदार प्रकाश सोंलकी व अपने दो दोस्तों के साथ गरबा देख रहा था। जहाँ कुछ युवक उनकी जात पूछ कर लोग अपमानित करने लगे और उन्हें गरबा न देखने के लिए मना करने लगे। जिससे वहा बात बढ़ने लगी इस पर युवको ने मार पीट शुरू कर दी। इस बीचे एक युवक ने जयेश का सिर को एक दीवार पे दे मारा। उसे करमसद के एक अस्पताल में ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भद्रान पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा आरोपी ने जातिवाद को लेकर दलितों युवको से मार पीट की और जयेश का सिर एक दीवार पर दे मारा। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और ज्यादती निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज की है।' पुलिस उपाधीक्षक (अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ) ए. एम. पटेल ने कहा कि यह पूर्व-नियोजित हमला नहीं लगता, पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कोई साजिश नहीं लगती है।.

Next Story