गुजरात

गुजरात में भूकंप : रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता

Arun Mishra
14 Jun 2020 3:03 PM GMT
गुजरात में भूकंप : रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
x
गुजरात में राजकोट से 122 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गए

कोरोना से ग्रसित दुनियाभर के देश इस महामारी के साथ ही साथ भौगोलिक व प्राकृतिक आपदा को भी झेल रहे हैं. भारत ही नहीं पूरे विश्व में इस तरह की अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में हर चार-पांच दिन के अंतराल में आ रहे हल्की तीव्रता के भूकंप डरा रहे हैं तो वहीं अभी थोड़ी देर पहले गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किये गए. गुजरात में राजकोट से 122 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गए रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता मापी गई.

अब गुजरात में धरती कांपी है. यहां तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है. झटके इतने तेज थे कि घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

इन दिनों देश कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी गुजर रहा है. पिछले दियों साइक्लोन अंफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. इसके बाद तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों पर कहर बरपाया. अब रही सही कसर भूकंप पूरी कर रहा है.


Next Story