गुजरात

Earthquake in Gujrat: गुजरात के कच्छ में लगे भूकंप के झटके, सड़कों पर उतरे लोग, जानें- तीव्रता

Arun Mishra
29 Oct 2022 9:35 AM IST
Earthquake in Gujrat: गुजरात के कच्छ में लगे भूकंप के झटके, सड़कों पर उतरे लोग, जानें- तीव्रता
x
गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake in Gujrat : गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किमी दूर था। वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह करीब 10:26 बजे महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी भीतर दक्षिण पूर्व सूरत से 60 किमी दूर बताया जा रहा है।

1 महीने में 35 बार आया भूकंप

बता दें की भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही। अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, वहीं मणिपुर में 3, मेघालय में एक, पंजाब में भी 1, राजस्थान-उत्तराखंड में भी 1-1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अगर भूकंप आए तो क्या करें-

यदि आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं या किसी भी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं।

अगर कोई टेबल या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में छुपकर बैठ जाएं।

अगर आप किसी गली में या कई बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं।

अगर आप किसी गाड़ी में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी को रोक दें और अंदर ही बैठे रहें.

अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।

और हमेशा पने घर में आपदा राहत किट तैयार रखें।

Next Story