
Archived
5000 करोड़ के घोटाले में कांग्रेस नेताओं का करीबी गिरफ्तार, बरामद दस्तावेजों में अहमद पटेल के रिश्तेदार शामिल
आनंद शुक्ल
1 Nov 2017 1:02 PM IST

x
प्रवर्तन निदेशालय ने 5000 करोड़ के घोटाले में आरोपी व्यापारी गगन धवन को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। ईडी ने अगस्त में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन और गगन धवन के खिलाफ दिल्ली में 12 ठिकानों पर छापे मारे थे।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने 5000 करोड़ के घोटाले में आरोपी व्यापारी गगन धवन को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है और आरोपी व्यापारी कांग्रेस नेताओं का करीबी बताया जा रहा है।
बता दें कि ईडी ने अगस्त में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन और गगन धवन के खिलाफ दिल्ली में 12 ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी को सूचना मिली थी कि यह लोग नेताओं के कालेधन को सफेद करने का काम कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि वडोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक से संबंधित ऋण धोखाधड़ी तथा इसी तरह के कुछ अन्य गैरकानूनी लेनदेन की वजह से धवन पर एजेंसी की निगाह थी। आपराधिक शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय धवन द्वारा आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के कथित आरोपों की जांच कर रहा था। एजेंसी ने अगस्त में दिल्ली में धवन और एक पूर्व कांग्रेस विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई ने हाल में स्टर्लिंग बायोटेक और उसके निदेशकों चेतन जयंतीलाल संदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा, राजभूषण ओमप्रकाश दीक्षित, नितिन जयंतीलाल संदेसरा और विलास जोशी, चार्टर्ड अकाउंटेंट हेमंत हाथी, आंध्रा बैंक के पूर्व निदेशक अनूप गर्ग और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित बैंक धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।
Tags#Enforcement Directorate#accused businessman Gagan Dhawan#arrested#bank fraud#closure of accused trader Congress leaders#former MLA Sukhesh Shuken#raids on 12 bases#ED#blackboarding#Vadodara#Stirling biotech#loan fraud#Chetan Jayantil Sandesh#Dipti Chetan Dasasara#Rajbhushan Om Prakash Dikshit#Nitin Jayantilal Sandasara#Vilas Joshi#Chartered Accountant#Hemant Hathi#Special Coverage New Z#Special coverage headline#Hindi news paper#प्रवर्तन निदेशालय#आ�

आनंद शुक्ल
Next Story