गुजरात चुनाव के लिए 'आप' ने कसी कमर, नई टीम का किया ऐलान, जानें- किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
नई दिल्ली : इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहजा राज्य में अभी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपनी नई टीम का गठन किया है। आम आदमी पार्टी ने किशोरभाई देसाई को राज्य अध्यक्ष (फ्रंटल संगठन) और मनोज सोरथिया को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया वहीं इंद्रनील राजगुरु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि AAP ने आगामी राज्य चुनावों की तैयारी के मद्देनजर 8 जून को अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया था। इसलिए उसने अपने राज्य संगठन को भंग कर नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा की तैयारी के लिए नए नेताओं की टीम के जरिए ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा।
AAP Gujarat leader Isudan Gadhvi appointed as the National Joint General Secretary of the Aam Aadmi Party; Indranil Rajguru appointed as the National Joint Secretary. pic.twitter.com/p3XYx4nDbx
— ANI (@ANI) June 12, 2022
आम आदमी पार्टी गुजरात के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो गत दिनों में बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं।
MAJOR ANNOUNCEMENT📢
— AAP (@AamAadmiParty) June 12, 2022
▪️AAP announces a New Organization structure for Gujarat with over 850 office bearers
▪️Shri @isudan_gadhvi has been appointed as the National Joint General Secretary & Shri Indranil Rajguru has been appointed as the National Joint Secretary
Best wishes🎉 pic.twitter.com/oPWQPgUXfG
ऐसी स्थिति में उनको भी संगठन में जगह देने तथा विधानसभा चुनाव से पूर्व एक मजबूत रणनीति तैयार करने के लिए जिलाध्यक्षों का बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में आप की पंजाब और दिल्ली में सरकार है।