Archived

गुजरात : कच्छ में वायुसेना का 'जगुआर' एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट संजय चौहान शहीद!

Arun Mishra
5 Jun 2018 12:00 PM IST
गुजरात : कच्छ में वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट संजय चौहान शहीद!
x
विमान हादसा इतना बड़ा था कि उसका मलबा कई किलोमीटर तक फैल गया.
नई दिल्ली : गुजरात से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां कच्छ जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए हैं. संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे.
बताया जा रहा है कि जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. विमान हादसा इतना बड़ा था कि उसका मलबा कई किलोमीटर तक फैल गया.


आपको बता दें कि जगुआर काफी खास किस्म का लड़ाकू विमान है. यह दुश्मन की सीमा में काफी अंदर तक घुसकर हमला कर सकते हैं. जगुआर की मदद से आसानी से दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स को निशाना बनाया जा सकता है.
Next Story