गुजरात

सूरत में बिल्डिंग में लगी आग, 15 बच्चों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Sujeet Kumar Gupta
24 May 2019 6:35 PM IST
सूरत में बिल्डिंग में लगी आग, 15 बच्चों की मौत, पीएम ने जताया दुख
x
यह आग गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में लगी है

गुजरात। गुजरात के सूरत मे एक कामर्शियल बिल्डिंग में उपरी मंजिल में आग गई। उस कामर्शिय बिल्डिंग में कोचिंग क्लासेज चल रही थी तभी कही से आग लग जाने के कारण 40 बच्चे फंसे थे। बच्चे आग से जान बचाने के लिए उसपर से छलाग लगाने लगे। घटना में अभी तक 15 बच्चों कि मौत हो चुकी है। राहत एक बचाव कार्य जारी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के गाड़ी पहुचने में 45 मिनट के बाद पहुची। अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक अब बच्चों की मौत की संख्या में इजाफा हो गया है अब ग्यारह बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल बिल्डिंग में 100 बच्चों के फंसे होने की जानकारी ससामने आ रही है। यह आग गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में लगी है। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर कोचिंग क्लास चल रही थी। हादसे में एक टीचर समेत १५ लोगों की मौत। जान बचाने के लिए चौथे फ्लोर से कूदे बच्चे। फायर बिग्रेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग लगने के कारणों का पता नहीं।

इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर के बताया कि आग त्रासदी से बेहद पीड़ित मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्दी ठीक हो इसके लिए हम कामना करते हैं। गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। गुजरात के सीएम और डिप्टी सीएम ने दुख जताया है गुजरात सरकार ने हरसंभव मदद करने को कहा है। और गुजरात सरकार ने अग्निकांण्ड के जांच के आदेश दिये जिसकी रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर देने को कहा है। मृतकों के परिजनों के चार-चार लाख देने का ऐलान किया गया।

Next Story