Archived

गुजरात चुनाव: गांधी जयंती पर 'आप' जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आनंद शुक्ल
30 Sept 2017 12:47 PM IST
गुजरात चुनाव: गांधी जयंती पर आप जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
x
गांधी जयंति अक्टूबर को आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों की रोड-शो के बाद लिस्ट जारी करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए आप का टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का ट्रैक रिकार्ड साफ-सुथरा होना चाहिए।
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी 2 अक्टूबर को गुजरात में रोड शो करेगी उसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। पार्टी ने बताया कि उसने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 21 सीटीं पर अपनी स्थिति के आकलन के लिए सर्वे किया था। इन 21 विधानसभा सीटों पर पार्टी की तरफ से 125 लोगों ने लड़ने की इच्छा जताई थी।
रोड शो के साथ गुजरात में आप के चुनाव प्रभार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। 22 किलोमीटर लंबा यह रोड शो नरोदा से शुरू होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा। इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव के लिए आप का टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का ट्रैक रिकार्ड साफ-सुथरा होना चाहिए।
पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय के मुताबिक 'राज्य में कई साल से बीजेपी का शासन है लेकिन गुजरात के लोगों को सरकार से जैसी उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पाई। कांग्रेस बिल्कुल विखंडित अवस्था में है, ऐसे में गुजरात की जनता एक विकल्प चाहती है जो आम आदमी पार्टी देगी।
हालांकि गोपाल राय से जब पूछा गया कि क्या पार्टी सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो उन्होंने कहा कि कहा जहां-जहां हमारा संगठन तैयार होता जाएगा और हमें अच्छा उम्मीदवार मिलता जाएगा पार्टी वहां वहां चुनाव लड़ेगी।
Next Story