Archived

पीएम मोदी और PM नेतन्याहू ने किया भव्य रोड शो, साथ में उड़ाई पतंग और चलाया चरखा

Vikas Kumar
17 Jan 2018 1:47 PM IST
पीएम मोदी और PM नेतन्याहू ने किया भव्य रोड शो, साथ में उड़ाई पतंग और चलाया चरखा
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर तक भव्य रोड शो निकाला।

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज बुधवार को गुजरात में रोड शो किए। उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर तक भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए।

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है। दोनों नेता एयरपोर्ट से साबरमती के गांधी आश्रम तक के रोड शो के दौरान अहमदाबाद नगर निगम और गुजरात सरकार ने रास्ते में पचास जगहों पर स्टेज सजाए जहां लोगों ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान एक उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा भी किया।

इसके बाद दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फूल चढ़ाए। मकर संक्रांति के ठीक बाद गुजरात पहुंचे दोनों नेताओं ने पतंगबाजी का भी आनंद लिया।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पतंग उड़ाई। नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सारा भी मौजूद थीं।

इस मौके पर पीएम नेतन्याहू ने PM मोदी को एक विशेष तोहफा भी दिया। यह है गल-मोबाइल पानी अलवणीकरण एवं शुद्धीकरण जीप जिस पर पिछले साल इजरायल के ओल्गा तट पर दोनों नेताओं ने सवारी की थी। इससे बनासकाठा में पानी को साफ करने में मदद मिलेगी। दोनों नेता दो सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस भी गए और इस तरह के एक अन्य केंद्र का उद्घाटन किया।

Next Story