
Archived
अभी अभी गुजरात में राष्ट्र कथा शिविर में लगी आग, तीन युवती की जलकर मौत, काई घायल
शिव कुमार मिश्र
13 Jan 2018 8:15 AM IST

x
गुजरात के जिले राजकोट में देर रात उपलेटा के पास चल रही राष्ट्र कथा शिविर में भयानक आग लग गई.
गुजरात के जिले राजकोट में देर रात उपलेटा के पास चल रही राष्ट्र कथा शिविर में भयानक आग लग गई. शिविर में आग लगते ही चीख पुकार मच गई. शिविर में राष्ट्र निर्माण के नाम पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. आग में झुलसकर तीन युवतियों की मौत और कई के झुलस जाने की खबर है.
यह शिविर आचार्य धर्मबंधु की अगुवाई में चल रहा था. इस शिविर में आचार्य धर्मबंधु के नेत्रत्व में राष्ट्र निर्माण के मकसद से युवाओं की ट्रेनिंग होती है. देश भर से आये बच्चे इस शिविर का हिस्सा थे. आग का रूप काफी भयावह था. इस शिविर में आग में 3 युवतियों की मौत हो गई है, तो वहीँ काफी तादात में लोग आग से झुलसे है. घटना देर रात की है.
#Gujarat: 3 girls dead, few others injured after fire broke out at Rashtra Katha Shibir in Pransla, last night. pic.twitter.com/xHqaORVKhK
— ANI (@ANI) January 13, 2018
राष्ट्र निर्माण के मकसद से युवाओं की ट्रेनिंग होती है इस शिबिर में।देश भर के बच्चे इस शिबिर का हिस्सा थे. फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह का पता चला है. आग से घायल हुए लोगों को उपलेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.
ये आग जिले के उपलेटा तहसील के प्रासला में चल रही राष्ट्र कथा शिविर में लगी है. जिस समय आग लगी उस समय हजारों छात्र शामिल थे. हर साल शिविर में 50 हजार छात्र शामिल होते हैं. बताया जा रहा है कि शिविर के आखिरी दिन रात करीब 11.30 बजे ये आग लगी थी.
Next Story