

x
पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों में उतार सकती है. उन्हें घाटलोडिया से टिकट दिया जा सकता है. आनंदीबेन वर्तमान में भी इसी सीट से विधायक हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर गुजरात की पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा. फिर चाहे घाटलोडिया हो या कोई अन्य सीट हो. कौन कहां से लड़ेगा इस बारे में फैसला संसदीय समिति को करना है.
इससे पहले आनंदीबेन ने अक्टूबर में कहा था कि वह गुजरात चुनाव नहीं लड़ेंगी. चुनाव नहीं लड़ने के पीछे उन्होंने उम्र को वजह बताया था. बीजेपी में वर्तमान में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने का अलिखित नियम बना हुआ है.
आनंदीबेन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की बात कही थी और युवाओं को मौका देने की बात कही थी. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि पिछले साल उन्हें पद से हटाकर विजय रुपाणी को सीएम बनाया गया था. पटेल को हटाने की बड़ी वजह पाटीदार आंदोलन को संभालने में नाकामी थी.
अब माना जा रहा है कि पटेलों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए बीजेपी आनंदीबेन को चुनावी रण में उतार सकती है. पाटीदार समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में आरक्षण की मांग कर रहा है. पिछले दिनों हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था.

शिव कुमार मिश्र
Next Story