
पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, आखिर कौन है सलमान निज़ामी

नई दिल्ली: गुजरात के महिसागर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के युवा नेता सलमान निजामी का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर के रहने वाले सलमान निजामी भारतीय सेना को बलात्कारी कहते हैं और हर घर से अफजल गुरु निकलने का नारा देते हैं। पीएम मोदी के इस बयान से गुजरात के चुनाव में एक नया सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कहीं भी नहीं बची है। हर राज्य से कांग्रेस विदा हो गई है। उन्होंने कहा कि हताशा में कांग्रेस मुझे गाली दे रही है। मुझे गाली देने वालों पर वोट से चोट कीजिए।
सलमान निजामी ने मार्च, 2014 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। तभी से सलमान निजामी घाटी में कांग्रेस का जाना माना चेहरा हैं। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमिटी में उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद दिया गया है। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर निजामी ने कहा था 'मैं हमेशा से राहुल गांधी की राजनीति और उनकी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं। मुझे खुशी है कि अब मैं उनके साथ काम करुंगा।' मोदी ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नेता सलमान निजामी इन दिनों पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। वह टि्वटर पर राहुल के पिता और दादी के बारे में लिखते हैं। मोदी के मुताबिक, सलमान निजामी उनसे पूछते हैं कि, 'मोदी तुम्हारी मां कौन है, तुम्हारे पिता कौन हैं? मोदी बोले, 'ऐसी भाषा लोग दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं करते।' मोदी ने यह भी कहा कि निजामी वो शख्स हैं, जो आजाद कश्मीर की हिमायत करते हैं, भारतीय सेना को रेपिस्ट बताते हैं। पीएम के मुताबिक, निजामी यह भी कहते हैं कि हर घर से अफजल निकलेगा।
बता दें सलमान निजामी एक और बार चर्चा में आए थे जब उन्होने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कट्टरपंथी बताते हुए ट्वीट किया था। सलमान निजामी के इस ट्वीट के बाद उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट में एक मानहानि का मुकदमा का दायर भी किया गया था। इसके बाद सलमान निज़ामी ने जान से मारने की धमकी भी दी गई थी जिसमें लिखा था, 'इंडिया में रहना है तो मोदी मोदी कहना होगा। भारत माता की जय।' पीएम मोदी के जिक्र के बाद सलमान निजामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल को प्राइवेट कर लिया है।
