

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरोध और फिर सेक्स सीडी को लेकर सर्वाधिक चर्चा का विषय बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के कथित विवाद के बाद अहमदाबाद में हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर बोला है।
हार्दिक ने कहा कि पूरी दुनिया हमें समझदार समझती है लेकिन हम गुजराती मूर्ख हैं जिन्होंने ऐसे (BJP) लोगों को 25 साल से सत्ता पर बिठा रखा है। उन्होंने कम्युनल राजनीति को लेकर सीधे बीजेपी पर साधा निशाना और कहा कि 1995 तक गुजरात में दंगे नहीं होते थे। इसके बाद दंगों के साजिशकर्ता सत्ता में आ गए।
हार्दिक ने कहा, 'यहीं पास में ही वे गांव हैं जहां 2002 में दंगे हुए थे। आरोपी अब भी हमारे संपर्क में हैं जो सत्ता पर काबिज लोगों से काफी दुखी हैं।' उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के समर्थन से पाटीदार वोट पाने की उम्मीद में बैठी कांग्रेस को भी नहीं बख्शा है।
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को लोगों की चिंता नहीं पर इस बार हमें समझदारी से वोट करना होगा। हार्दिक ने कहा सरकार बनी तो आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि पाटीदारों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया है। मैं किसी भी पार्टी से जुड़ने वाला नहीं हूं यह मै साफ कर देना चाहता हूं।
बता दें युवा नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को धोलका के त्रासद गांव में 'अनामत सभा' को संबोधित किया। यहां हार्दिक ने लोगों से अपील की 4-5 सीटों के लालच में पड़कर हमें अपने 14 युवाओं की शहादत नहीं भूलनी चाहिए।
हार्दिक को लग सकता है बड़ा झटका, जब मिलेगी ये खबर, उड़ जायेंगे सबके होश
पीएम मोदी पर युवा कांग्रेस ने किया विवादित ट्वीट, फिर डिलीट कर मांगी माफी
क्या पटेलों के सिर से उतरने लगा हार्दिक का खुमार!