गुजरात

Gujarat Elections : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हार्दिक को विरमगाम, तो रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट

Arun Mishra
10 Nov 2022 5:21 AM
Gujarat Elections : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हार्दिक को विरमगाम, तो रविंद्र जडेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट
x
गुजरात चुनाव को लेकर BJP ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

Gujarat Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) को लेकर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक हुई थी इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे.

182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 नाम हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दिया गया है. वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है.

इस बीच एक बड़ी खबर ये भी है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और नितिन पटेल ने गुजरात चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान क‍िया है। इसको लेकर उन्‍होंने एक लेटर भी जारी किया था।

प्रत्याशियों के नामों को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस -


Next Story