Archived

गुजरात चुनाव: रेशमा और वरुण पटेल की पीसी में हार्दिक पटेल समर्थकों ने किया हंगामा

गुजरात चुनाव: रेशमा और वरुण पटेल की पीसी में हार्दिक पटेल समर्थकों ने किया हंगामा
x
गुजरात चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है., वैसे-वैसे चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है. इसी बीच रेशमा पटेल और वरुण पटेल की पीसी में जमकर हंगामा हुआ. पाटीदार आरक्षण आंदोलन से मशहूर हुए रेशमा पटेल, वरुण पटेल और महेश पटेल हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.
रेशमा-वरुण ने लगाया हार्दिक पर गद्दारी का आरोप
रेशमा और वरुण, हार्दिक पटेल पर समाज के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी हार्दिक समर्थक यहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. रेशमा पटेल और वरुण पटेल की बीजेपी में एंट्री को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. हार्दिक पटेल का काउंटर करने के लिए ही इन दोनों को बीजेपी में शामिल कराया गया है.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story