Archived

LIVE UPDATE गुजरात ओपिनियन पोल: किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा?

LIVE UPDATE  गुजरात ओपिनियन पोल: किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा?
x

गुजरात विधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम का पारा चढ़ा हुआ है. सूबे और केंद्र दोनों ही जगहों पर सत्ता के शिखर पर बैठी बीजेपी अपनी सफलता पर इठला रही है. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन इस बार जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.


यह चुनाव देश के दो बड़े सियासी दलों के साख का ही सवाल नहीं है, बल्कि इसके नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव का पटकथा भी लिखेगा. इसीलिए इस चुनाव को सियासी गलियारे में 2019 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. भारतीय राजनीति की दिशा करने वाले इस चुनावी नतीजे से पहले जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने ओपिनियन पोल किया है.

बीजेपी की चुनौती सत्ता बरकरार रखने की है तो कांग्रेस वापसी के लिए बेताब है. बता दें कि अगस्त में भी एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने ओपिनियन किया था.
अगस्त से तुलना करते हुए अक्टूबर के आंकड़े
सौराष्ट्र के जिले
कच्छ, सुरेंद्र नगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटद
सौराष्ट्र- कच्छ (54 सीट)
वोट शेयर
बीजेपी को 42 % (-23) मतलब अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 65% था अब 42 % रह गया
कांग्रेस को 42% (+16) मतलब अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 26% था अब 42 % हो गया
अपने समुदाय में कौन कितना लोकप्रिय ?
हार्दिक पटेल- पसंद 64% (+3)- नापंसद 30% (+3)
अल्पेश ठाकोर- पसंद 46% (-7) - नापंसद 34 % (+15)
जिग्नेश मेवाणी- पसंद 37%(+6) - नापंसद 31% (+10)
क्या हार्दिक ने पटेलों का इस्तेमाल किया ?
कड़वा पटेल- हां 20% (-11) - नहीं- 70 % (+9)
लेउवा पटेल- हां 30%(-14) - नहीं- 55% (+9)
उत्तर गुजरात के जिले
अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली
उत्तर गुजरात (53 सीट)
बीजेपी को 44 % (-15) अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 59% था अब 44 % रह गया
कांग्रेस को 49 % (+16) अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 33% था अब 49 % हो गया
मध्य गुजरात के जिले
पंचमहाल, दाहोद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, महिसागर, छोटा उदयपुर
मध्य गुजरात (40 सीट)
बीजेपी- 54 % (-2) अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 56% था अब 54 % रह गया
कांग्रेस 38% (+8) अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 30% था अब 38 % हो गया


Next Story