Archived

गुजरात चुनाव : आज कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान, BJP कर रही इंतजार

Vikas Kumar
17 Nov 2017 12:00 PM IST
गुजरात चुनाव : आज कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान, BJP कर रही इंतजार
x
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस पहले दौर की...

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी दोनों ने पूरी तरह कमर कस ली है लेकिन अभी तक किसी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि आज कांग्रेस पहले दौर की 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

गुजरात चुनाव उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय समिति की बैठक है। कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों के नाम को तय कर लिया है, केंद्रीय समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मंजूरी दी जानी है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता होंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को है। ऐसे में समय बहुत कम बचा है।

वहीं बीजेपी ने 145 उम्मीदवारों के नाम तो तय कर लिए हैं, लेकिन अभी इसकी लिस्ट जारी नहीं की है। बीजेपी की इस रणनीति को देख माना जा रहा है कि वो फिलहाल वेट एंड वॉच मोड में है।

सूत्रों के मुताबिक़ पिछले हफ़्ते केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले दौर की 89 सीटों के लिए कई नामों पर चर्चा हो चुकी है। आज की बैठक में 182 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर विचार होगा। हालांकि पार्टी सभी उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी नहीं करेगी।

Next Story