गुजरात

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष बोले, कांग्रेस विधायक ब्रजेश मेरजा ने दिया इस्तीफा

Shiv Kumar Mishra
5 Jun 2020 1:29 PM IST
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष बोले, कांग्रेस विधायक ब्रजेश मेरजा ने दिया इस्तीफा
x
जबकि गुजरात में अस्सी से ज्यादा विधायक वाली कांग्रेस अब महज 65 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है.

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि गुजरात विधानसभा में मोरबी विधानसभा से विधायक ब्रजेश मेरजा ने सदन से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुझे भेजा था जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है.

मालूम हो कि कल यानी गुरुवार को भी दो कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. जिनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है. चूँकि इस समय राज्यसभा का चुनाव है और बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के चक्कर में कांग्रेस के कई विधायकों से अब तक इस्तीफा करा चुकी है. लेकिन कांग्रेस के नेता अब तक पार्टी में हो रही टूट को लेकर बेफिक्र नजर आ रहे है.

बता दें कि राज्यसभा सीट के चलते कांग्रेस अपनी मध्यप्रदेश की सरकार भी गंवा चुकी है जबकि कांग्रेस अब तक खुलकर यह टूट नहीं रोक पा रही है. जबकि गुजरात में अस्सी से ज्यादा विधायक वाली कांग्रेस अब महज 65 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है.

Next Story