Archived

गुजरात: 6 मंत्री सहित 35 विधायकों का टिकट काट सकते है अमित शाह, BJP विधायकों की बढ़ी बेचैनी

Vikas Kumar
17 Nov 2017 1:15 PM IST
गुजरात: 6 मंत्री सहित 35 विधायकों का टिकट काट सकते है अमित शाह, BJP विधायकों की बढ़ी बेचैनी
x
गुजरात विधानसभा चुनाव में 6 मंत्री सहित 35 विधायकों का टिकट काट सकते है अमित शाह, BJP विधायकों की बढ़ी बेचैनी...

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। खबर है की गुजरात चुनाव में BJP टिकट वितरण में सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी 35 से 40 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है, जिसमें आधा दर्जन मंत्री भी शामिल हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से इतर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की बैठक हुई है। BJP अध्यक्ष अमित शाह ने इस संबंध में पीएम मोदी को ब्रीफ किया है आैर राज्य के मौजूदा हालात के मद्देनजर यह बताया है कि क्यों ऐसे कदम उठाने की जरूरत है।

खबर है की अमित शाह के तर्क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहमत हो गये हैं और उनकी ओर से उन्हें ऐसा कदम उठाने को हरी झंडी मिल गयी है। इस खबर ने गुजरात में भाजपा विधायकों की बेचैनी बढ़ा दी है। जैसा की पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह कई सीटिंग एमएलए को टिकट नहीं देगी इसलिए भाजपा विधायकों नही जानते हैं कि पार्टी उन्हें फिर से चुनाव लड़ने का मौका देगी भी या नहीं।

दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी, जिसमें दिसंबर में होने वाले गुजरात चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक अगले दो हफ्तों के अंदर-अंदर बीजेपी 150 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

बता दें बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें गुजरात चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया गया था। इस बैठक के बाद पार्टी के महासचिव जेपी नड्डा ने कहा था कि हमने उम्मीदवारों के नामों का फैसला कर लिया है और उचित समय पर इसका एलान किया जायेगा। वहीं उम्मीद है की आज कांग्रेस पहले दौर की 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

Next Story