गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, जानिए- किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नए मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। गुजरात की कैबिनेट पूरी तरह बदल दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 16 विभाग अपने पास रखे हैं। इसके अलावा पिछली बार वाले जिन 7 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनके मंत्रालय भी नहीं बदले हैं क्योंकि उन मंत्रियों को अच्छा काम करने की वजह से ही कैबिनेट में जगह मिली है। आज गुजरात में जो शपथ हुई है वो बिल्कुल अलग थी क्योंकि गुजरात में मंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ काम करने की नीयत देखी है। संदेश साफ है कि जो परफॉर्म कर पाएगा, वही मंत्रीमंडल में जगह बनाएगा। ना कोई क्षेत्रीय समीकरण देखे, ना जातीय समीकरण देखे.. जैसे आम तौर पर मंत्रीमंडल गठन करते वक्त देखे जाते हैं।
जानिए किस कैबिनेट मंत्री के पास कौनसा विभाग-
कनुभाई देसाई- वित्त मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय
ऋषिकेश पटेल- को हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, हायर एजुकेशन और टेक्निकल, लॉ मिनिस्ट्री के साथ-साथ संसदीय मंत्री
राघव पटेल- कृषि मंत्रालय, पशु पालन, ग्राम विकास मंत्रालय
बलवंत सिंह राजपूत- उद्योग, MSME, नागरिक उड्डयन, श्रम रोजगार मंत्रालय
राज्य मंत्री
पुरुषोत्तम सोलंकी- मत्स्य उद्योग और पशुपालन
बचु भाई खाबड- पंचायत और कृषि विभाग
मुकेश भाई पटेल- वन एवं पर्यावरण, क्लाइमेट चेंज, वॉटर रिसोर्सेस और सप्लाई
प्रफुल्ल पानसेरिया- संसदीय कार्य राज्य मंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री
भीखू सिंह परमार- फूड एवं सिविल सप्लाई, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
कुंवर जी हलपति- ट्राइबल डेवलेपमेंट, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट, ग्राम विकास मंत्रालय
PM मोदी की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ
बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी की मौजूदगी में आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। साथ ही 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमें से आठ कैबिनेट रैंक के हैं। इनमें 11 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। कैबिनेट मंत्रियों में कनूदेसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बावरिया शामिल हैं। हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली राज्य के छह अन्य मंत्रियों में पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति शामिल हैं।