गुजरात

गुजरात : पुलिस हिरासत में लिए गए पूर्व IPS संजीव भट्ट

Arun Mishra
5 Sep 2018 6:47 AM GMT
गुजरात :  पुलिस हिरासत में लिए गए पूर्व IPS संजीव भट्ट
x
File Photo
1998 में दर्ज एक केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है

गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट् को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लिया. 1998 में दर्ज एक केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. एक वकील को झूठे मामले में फंसाने को लेकर भट्ट समेत 7 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें तीन पूर्व आईईपीएस अधिकारी शामिल हैं. रिटायर्ड पीआई व्यास से भी पूछताछ चल रही है. सीआईडी का कहना है कि जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. संजीव भट्ट की गिरफ्तारी किसी किसी वक्त हो सकती

गौरतलब है कि संजीव भट्ट जब बनासकांठा के डीसीपी थे, उस वक्त एक वकील को नार्कोटिक्स के झूठे मामले में फंसाने का उनपर आरोप है. उस वक्त करीब 8 ऐसे नार्कोटिक्स मामले थे जिसमें विवाद हुआ था. इनमें कुछ आरोपी राजस्थान के हैं. राजस्थान के आरोपियों ने संजीव भट्ट पर झूठा केस दायर कर उनसे पैसे एंठने का आरोप लगाया था. फिलहाल गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच में उनसे पूछताज की जा रही है.

Next Story