Gujarat CM: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार संभालेंगे गुजरात की कमान, गुजरात में विधायक दल के नेता चुने गए
Gujarat CM Bhupendra Patel : गुजरात में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना गया है. दूसरे कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया है. बैठक में बीजेपी विधायक कनु देसाई ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज बीजेपी विधायक की दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर निरीक्षक शामिल हुए थे. विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल का नाम सर्वसम्मति से पास हो गया है.
पीएम मोदी समेत कई सीनियर नेता होंगे शामिल
भूपेंद्र पटेल का शपथग्रहण समारोह का 12 दिसंबर को होगा. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.