
स्मृति ईरानी पर लगा सांसद निधि के दुरूपयोग का आरोप, डीएम ने दिए ठेकेदार को मय ब्याज रकम लौटाने के आदेश

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरूपयोग के आरोप लगे है. गुजरात के आंणद जिले के डीएम ने ठेकेदार को 4 .8 करोड़ रूपये लौटाने के आदेश जारी किये है. रकम के साथ अठारह फीसदी व्याज भी बसूला जाएगा. मंत्री स्मृति ईरानी पर यह आरोप गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और आंणद जिले की आंकलव विधानसभा से विधायक अमित चावड़ा ने लगाये है.
अमित चावड़ा ने सिलसिलेवार ट्विट करते हुए लिखा है कि स्मृति ईरानी ने सासंद रहते हुए आंणद जिले माघरोल गाँव के विकास के लिए मोदी द्वारा चलाई गई योजना के तहत गोद लेकर सुविकसित गाँव बनाने का लक्ष्य लिया. अमित ने लिखा कि इसके बाद स्मृति ईरानी ने दिशानिर्देश का उल्लघन करते हुए अवैध रूप से सांसद निधि का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उन्होंने और उनके स्टाफ अधिकारी ने शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को कांट्रेक्ट देने को मजबूर किया.
चावड़ा ने लिखा कि सरकार के इस आदेश का भी उल्लघन किया गया जिसमें कहा जाता है कि किसी भी कामदार समिति को पचास लाख से ज्यादा का काम न दिया जाय. फिर भी इस संस्था को कई बार करोड़ों रूपये का काम दिया गया. और भुगतान भी होता रहा. जबकि किये गये कार्य और भुगतान में काफी विसंगतियां मिलती रही लेकिन भुगतान नहीं रोका गया. चावड़ा ने कहा कि इस वावत मैंने गुजरात हाईकोर्ट में 2017 में एक जनहित याचिका डाली जिसमें सरकारी धन का दुरूपयोग दिखाया गया. चावड़ा ने कहा कि आज में बेहद खुश हूँ जब आंणद जिले के डीएम ने स्मृति ईरानी के ठेकेदार को 4 .8 करोड़ रूपये लौटाने के आदेश जारी किये है. जिसको मय अठारह प्रतिशत सालाना ब्याज देकर लौटने के आदेश किये है.
