गुजरात

गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन, प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिया इस्‍तीफा

Arun Mishra
2 March 2021 12:30 PM GMT
गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन, प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिया इस्‍तीफा
x

Gujrat Congress president Amit Chavda (File Photo)

कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा और पार्टी विधायक दल के नेता परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया है.

गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया है।गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा और पार्टी विधायक दल के नेता परेश धनानी ने इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी की हार से क्षुब्ध होकर दिया है.

गुजरात में 27 जिलों के स्थानीय निकाय चुनावों में वोटों की गिनती आज हो रही है. इसमें जहां बीजेपी ने बड़ी बढ़त दर्ज की है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी क़रीब 40 सीटों को अपने खाते में डाल लिया है. अब तक नगरपालिका की 2720 सीटों में से 904 के नतीजों की घोषणा हो गई है.

इसमें बीजेपी ने 672, कांग्रेस ने 203 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है. जिला पंचायतों की 980 सीटों में से 265 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी को अब तक 187 सीटों पर, कांग्रेस को 65 पर और आम आदमी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है.

वहीं तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 919 के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी को 718 सीटों पर, कांग्रेस के 177 सीटों पर और आम आदमी पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली है. रविवार 27 फरवरी को गुजरात की 81 नगरपालिकाओं की 680 वार्ड की 2720 सीटों, 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों और 231 तालुका पंचायत की कुल 4774 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए थे.

Next Story