गुजरात

कुछ यूँ हाथों में पहनकर पहुंची प्रियंका मोदी के गुजरात

Special Coverage News
12 March 2019 10:24 AM IST
कुछ यूँ हाथों में पहनकर पहुंची प्रियंका मोदी के गुजरात
x
कांग्रेस ने आज दांडी मार्च' की सालगिरह पर साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग लेगी और फिर सरदार पटेल स्मारक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित करेगी. जिसमें पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव यूपी-पूर्व प्रियंका गांधी वाड्रा और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके है. पार्टी आज अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी रणनीति मोदी के गुजरात में बनायेगी.


इस बैठक में सबसे बड़ा चेहरा आज कांग्रेस के नई महासचिव प्रियंका गांधी होंगी. चूँकि कांग्रेस पर पीएम मोदी लगातार हमले कर रहे थे इसलिए कांग्रेस ने अपनी बैठक गुजरात में रखी है ताकि कार्यकर्ताओं में एक अच्छा संदेश जाय कि कांग्रेस अब फिर जवान हो गई है. अब बूढी कांग्रेस अपनी छवि से बाहर निकलने को आतुर दिख रही है.

कांग्रेस ने आज दांडी मार्च' की सालगिरह पर साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग लेगी और फिर सरदार पटेल स्मारक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित करेगी. जिसमें पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श करेगी.

अभी मीटिंग में नेताओं का पहुंचना जारी है अब तक सभी बड़े नेता अहमदाबाद पहुंच चुके है तो कुछ पहुँचने वाले है. एक ओर बात है कि गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब विधिवत कांग्रेस में शामिल हो चुके है उसका भी असर पूरे भारत में कुर्मी समाज के वोटों पर पड़ेगा. अब कुछ देर में ही मीटिंग शुरू होने वाली है.

Next Story