

भारतीय जनता पार्टी जहाँ अपनी सत्ता बचाने में कामियाब रही तो कांग्रेस ने पिछले कई चुनावों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन सबसे इतर राज्य में मुस्लिम समुदाय एेसा वर्ग रहा, जिनके संबंध में सभी राजनीतिक दलों ने पूरे चुनाव प्रचार में चुप्पी साधे रखी और इस चुनाव में मुसलमानों के मुद्दे पर भी कोई बात नहीं हुई। बावजूद इसके इस वर्ग से आने वाले लोग पहले से दोगुनी संख्या में इस बार की विधानसभा के लिए चुने गए। इन चुनावों में 4 मुस्लिम विधायक बने।
कांग्रेस की टिकट पर जीते चारों विधायक
2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली थी। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इनमें से चार ने जीत का स्वाद चखा है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया था और उनमें से 2 की जीत हुई थी। पिछली दफा गयासुद्दीन शेख अहदाबाद के दरियापुर से और पीरजदा राजकोट की वानकानेर सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 में फिर से यह दोनों उम्मीदवार अपनी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे। इनके अलावा डासडा से नौशादजी और जमालपुर खाड़िया से इमरान युसुफ ने जीत दर्ज की है।
राजनीति में भूली सुध
