
जिग्नेश का BJP पर हमला, 24 घंटे में तीन हमले किए भाजपा ने फिर भी किया लोगों को माफ

गुजरात: कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई। गुजरात के बनासकांठा की वडगाम सीट पर जिग्नेश मेवाणी के काफिले की कार का शीशा टूट गया। जिग्नेश ने इस हमले के पीछे भाजपाई कार्यकताओं का हाथ होने की संभावना जताई है और कहा है कि वो ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं।
24 घंटो में 3 बार भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के बाद जन समर्थन बढता जा रहा है। सारे हमलों के बाद भी हमने भक्तों को माफ कर दिया है। अब तक 11 पोलोटिकल पार्टियां हमें खुला समर्थन दे चुकी है।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 6, 2017
एक दो दिन में राष्ट्रीय जन हित पार्टी के प्रेसिडेंट … https://t.co/wAYm9Pt9wt
भाजपा और संघ को ये नही पता कि उनके हर हमले से मुझे भाजपा के खिलाफ लड़ने की और ताक़त मिलती जा रही है , संघियों कान खोल कर सुन लो ये बापू के गुजरात है मेरे ऊपर हुए हर एक हमले के साथ तुम्हारी हार और बड़ी होती जाएगी।
— Jignesh Mevani (@JigneshMewani) December 5, 2017