Gujarat Election Result LIVE : गुजरात में BJP का जलवा, कांग्रेस-AAP का बुरा हाल! देखिए- चुनाव नतीजे
Gujrat Election Result LIVE : गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. गुजरात में अगले पांच साल तक किसकी सरकार चलेगी इस पर जनता की मुहर लग चुकी है. रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.
बता दें कि गुजरात में 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक रखी थी. गुजरात में बीजेपी ने जश्न मनाना बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
चुनाव आयोग के अनुसार 11:15 AM तक गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान
बीजेपी- 149
कांग्रेस- 20
आप- 8
अन्य- 4
#WATCH गुजरात: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक भाजपा 152 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर में जश्न मनाया। #GujaratElections pic.twitter.com/1aJj6HzAsK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
गुजरात में बीजेपी ने तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड!
गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.
गुजरात में बीजेपी की जीत का कारण सुशासन और विकास है। लोगों को सुरक्षा मिली हुई है, कानून-व्यवस्था सुधरी और विकास हुआ है तो लोगों को अच्छा लगता है। गुजरात में आज इतिहास बनने जा रहा है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दिल्ली #GujaratElectionResult pic.twitter.com/VV2f2pkaij
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
गुजरात-हिमाचल के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीट पर जीते
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दोनों ने अपनी-अपनी सीट पर जीत हासिल कर ली है.
गुजरात में ओवैसी की पार्टी का एक प्रत्याशी आगे
गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से उतारे गए एक उम्मीदवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. कच्छ से उम्मीदवार सकिल महमद समां रुझान के मुताबिक आगे रहे हैं. इस सीट से सभी राजनीतिक दलों के कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.