Archived

गुजरात चुनाव में कांग्रेस दे सकती बीजेपी को एक और झटका, इस पार्टी के साथ आने के मिले संकेत

गुजरात चुनाव में कांग्रेस दे सकती बीजेपी को एक और झटका, इस पार्टी के साथ आने के मिले संकेत
x
गुजरात में कांग्रेस के साथ और पार्टी आने को तैयार दिखाई दे रही है,गौरतलब है कि शरद पवार की एनसीपी ने राज्यसभा चुनावों में अहमद पटेल को हराने के लिए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी हलाकि खुले तौर पर एनसीपी हमेशा ये कहती रही है कि उसके दो विधायको में से एक विधायक ने कांग्रेस को वोट दिया था और दुसरे ने पार्टी के फरमान के विरुद्ध जा कर भाजपा के पक्ष में वोटिंग की थी लेकिन कांग्रेस आश्वस्त है कि एनसीपी के दोनों विधायको ने अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग की थी.
राज्यसभा चुनाव के बाद एनसीपी और कांग्रेस में दूरी हो गयी थी लेकिन एक बाद फिर एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हाथ पैर मार रही है,एनसीपी का महाराष्ट्र की सीमा वाले गुजरात जिलो में थोड़ी बहुत पकड है ऐसे में एनसीपी के गठबंधन के ऑफर पर कांग्रेस सहमती जता देती है फिर भाजपा के लिए मामला मुश्किल हो सकता है.
एनसीपी के प्रदेश प्रमुख जयंत पटेल ने गत दिनों गिले शिकवे भुलाकर फिर से कांग्रेस और एनसीपी को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए जिससे कि प्रदेश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ा जा सके.अभी तक कांग्रेस ने एनसीपी के प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है.कांग्रेस के एक नेता का दावा है कि एनसीपी पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है,शरद पवार ने अहमद पटेल को चुनाव हरवाने के लिए सब कुछ कर दिया था लेकिन राज्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने से एनसीपी बहती गंगा में हाथ धोना चाहती है.

Next Story