
...तो इन वजहों से कांग्रेस और पाटीदारों के बीच नहीं हो पाया समझौता, जानें कारण

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में नया ट्विस्ट, कांग्रेस और हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार समुदाय के बीच बनी सहमति के कुछ ही घंटों के भीतर देर रात नाटकीय घटनाक्रम में पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (PAAS) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के सूरत दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ हुई।
गुजरात में कांग्रेस ने रविवार को जैसे ही 77 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की। वैसे ही जमकर हंगामा शुरू हो गया। घंटों पहले समर्थन को लेकर बनी सहमति तोड़फोड़ तक पहुंच गई। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इसमें हार्दिक पटेल के दो करीबियों को भी टिकट दिया है। इसी पर नाराज PAAS कार्यकर्ताओं ने देर रात कांग्रेस के सूरत दफ्तर के बाहर हंगामा हुआ। इसको लेकर अहमदाबाद में भी हंगामा हुआ।
दरअसल कांग्रेस ने रविवार को 77 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है और पाटीदार समाज के 23 लोगों को टिकट दिया है। पाटीदार समिति का कहना है कि कांग्रेस ने आंदोलन के दो नेताओं के नाम उनकी बिना सहमति के ही लिस्ट में शामिल किए गए है। ये दो नेता हार्दिक के सहयोगी ललित वसोया और अमित थुम्मर हैं।
पाटीदारों ने कांग्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप लगाया है। दोनों के बीच आज समझौते का ऐलान होना था लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पाटीदार समिति नेता दिनेश बम्भानिया ने कहा कि हम कांग्रेस और कांग्रेस के लोगों का विरोध करेंगे। कांग्रेस अभी हमें जवाब नहीं दे रही है, आगे हमारी बात क्या सुनेगी।
दिनेश बम्भानिया ने कहा कि पटेल नेताओं से नामांकन नहीं भरने की अपील करेंगे, भरेंगे तो विरोध करेंगे। आपको बता दें पार्टी ने हार्दिक के जिन दो करीबियों को टिकट दिया है, PAAS ने उन्हें नामांकन करने से रोका है। PAAS नेताओं का कहना है कि उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया।
एक और सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पार्टी ने केवल 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जबकि पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में दोनों के बीच 12 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आज हार्दिक बड़ी घोषणा कर सकते है।
ये भी पढ़े:
गुजरात चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट आते ही भड़के पाटीदार नेता, मारपीट तोड़फोड़, देखें वीडियो
गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
गुजरात चुनाव: 'कुछ नहीं होगा मोदीजी है' वीडियो पर मचा बवाल
बीजेपी ने की कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी, मचा हडकम्प