Archived

गुजरात चुनाव: सट्टे बाजार ने बताई किसकी बनेगी गुजरात में सरकार

गुजरात चुनाव: सट्टे बाजार ने बताई किसकी बनेगी गुजरात में सरकार
x
गुजरात चुनाव . सट्टा बाजार , किसकी बनेगी गुजरात में सरकार, कांग्रेस , बीजेपी , नरेंद्र मोदी , राहुल गांधी , हार्दिक पटेल , जिग्नेश मेवाणी , गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2017

कांग्रेस और बीजेपी पर गुजरात चुनाव को लेकर सट्टा मार्किट में भी बेहद घमासान मचा हुआ है. जहाँ एक्जिट पोल पूरी तरह बीजेपी की सरकार बना चुके है वहीँ सट्टा बाजार अभी किसी को साफ़ संकेत देता दिखाई नहीं पड़ रहा है. मार्केट में दोनों के भाव में सिर्फ दस पैसे का मामूली अंतर है.


गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक अभी दोनों पार्टियों के लिए 35/45 का दाम चल रहा है. जिसमें बीजेपी को 100 से 103 सीट दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 78 से 100 सीट मिलने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.


बीजेपी अगर 103+ सीटें जीतेगी तो एक लाख रुपये पर 35 हजार देने होंगे, जबकि बीजेपी के 100 या उससे कम सीटें जीतने पर पूरी रकम (एक लाख रुपये) चले जाएंगे. वहीं कांग्रेस का दाम फिलहाल 76 से 78 चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस अगर 78 या उससे ज्यादा सीटें जीतेगी तो एक लाख पर 35 हजार मिलेंगे.

गुरुवार को एक्जिट पोल होने से पहले सट्टा बाज़ार का दाम 92-94 बीजेपी के लिए चल रहा था, जबकि कांग्रेस का दाम 90-92 के आस-पास चल रहा था.

Next Story