Archived

गुजरात चुनाव: योगी की सभा में भीड़ देखकर उड़ गये बीजेपी के होश

गुजरात चुनाव: योगी की सभा में भीड़ देखकर उड़ गये बीजेपी के होश
x

जामनगर: गुजरात चुनाव का प्रचार पूरी जवानी पर चल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में अपने तीन दिवसीय प्रवास पर है. लेकिन उनके कार्यक्रम की जो तस्वीर वायरल हुई है वो बीजेपी के लिए चिंता का विषय ही नहीं खुद योगी को भी हैरान करने वाला है.




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात चुनाव प्रचार पर तीन दिवसीय दौरे पर है. सीएम योगी ने गुजरात के जामनगर जिले में अपना एक कार्यर्क्रम किया. जिसमें ये खाली कुर्सियां कुछ सवालात खड़े कर रही है. असली जबाब तो 18 दिसंबर को मिलेगा लेकिन पूर्वानुमान मिलना शुरू हो गया.


पूरे देश के हिंदूवादी नेता अपने अपने भाषण रूपी अश्त्र शस्त्र लेकर मैदान में कूद चुके है. इस बार चुनाव में बयान वीरों ने शब्द रूपी भाले छोड़ रखे है. इन शब्द भेदी भालों से समाज पर क्या प्रभाव पड रहा है किसी को पता नहीं है

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story