Archived

गुजरात चुनाव: बीजेपी में फूटा असंतोष, नेताओं की उडी हवाइयाँ

गुजरात चुनाव: बीजेपी में फूटा असंतोष, नेताओं की उडी हवाइयाँ
x

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के अंदर घमासान तेज हो गया है। भाजपा ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची में सिर्फ एक विधायक की टिकट काटी थी, लेकिन दूसरी सूची में उसने करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की टिकट काट दी।


शनिवार की रात को दूसरी सूची आने के बाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर राज्य के दूसरे हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन और तोड़ फोड़ शुरू हो गई।


बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश मुख्यालय और दूसरे इलाकों में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद के थलतेज स्थित अपने आवास पर एक आपात बैठक भी बुलाई, जिसमें मौजूदा स्थिति से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा इस बैठक में बचे हुए उम्मीदवारों के बारे में भी चर्चा की गई। भाजपा ने दो चरणों में अब तक 106 उम्मीदवारों की घोषणा की है। उसे अभी 76 और उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।

इस बीच कच्छ जिले के गांधीधाम के विधायक रमेश महेश्वरी के समर्थकों ने रविवार को वहां पार्टी कार्यालय पर खूब हंगामा किया। उनके समर्थन में गांधीधाम नगरपालिका के करीब 22 भाजपा सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

इसी तरह नवसारी जिले के गणदेवी सीट पर पूर्व मंत्री मंगुभाई पटेल का टिकट कटने से उनके समर्थक भी नाराज हैं। वडोदरा की डभोई सीट पर मौजूदा विधायक बालकृष्णभाई टिकट कटने के चलते निर्दलीय उम्मीदवार भी बन सकते हैं।

पादरा बैठक, नांदोद, दसक्रोई और अहमदाबाद की निकोल सीट के प्रत्याशियों को लेकर भी भारी विरोध हुआ है। इसके अलावा मोरबी, वापी, अंकलेश्वर सहित कई जगहों पर ऐसी ही नाराजगी दिख रही है।

भाजपा के विधायक और संसदीय सचिव जेठा सोलंकी ने कोडीनार सीट पर फिर टिकट नहीं मिलने की आशंका से ही पार्टी और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ सांसद लीलाधर वाघेला ने भी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की है और कहा है कि टिकट नहीं मिलती है तो वे पार्टी छोड़ देंगे।

पंचमहाल से बीजेपी के सासंद प्रभात सिंह चौहान ने कहा कि 'मेरी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया तो खुद निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.' इस खबर के बाद बीजेपी खेमें में हलचल मचना शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिले हैं उनमें से भी पूर्व मंत्री मंगुभाई पटेल, आईके जाडेजा सहित ज्यादातर लोग पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के करीबी हैं। तभी पटेल खेमा टिकट बंटवारे से नाराज बताया जा रहा है।

Next Story