
Archived
गुजरात चुनाव: क्या कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड देंगीं ये पार्टी!
शिव कुमार मिश्र
27 Nov 2017 4:58 PM IST

x
गुजरात में चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, लोगों के मन में और खुद दो प्रमुख दावेदारों--भाजपा और कांग्रेस के मन में ये सवाल उठ सकता है कि क्या कोई और पार्टी उनका समीकरण तो नहीं बिगाड़ देगी. कुछ पार्टियां और कुछ चेहरे भाजपा और कांग्रेस, दोनों के लिए 'इलेक्शन स्पॉयलर' साबित हो सकते हैं.
बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने वाली जेडीयू गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने को तैयार है. इस बात की पुष्टि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश कटियार ने की. उनका कहना है कि गुजरात चुनाव के लिए जेडीयू 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
खास बात ये है कि गुजरात के दूसरे चरण के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव होने हैं. अगर अखिलेश कटियार की बात मान लें तो आज शाम से पहले पार्टी को अपने 100 नहीं तो कम से कम 93 उम्मीदवारों की सूची जारी करनी ही होगी.
जनता दल (यूनाइटेड) की तरह ही राष्ट्रवादी कांग्रेस (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) भी आज शाम तक लगभग 90 के करीब सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर सकता है. कांग्रेस से अलग होकर शंकर सिंह वाघेला ने 'जन विकल्प मोर्चा' का निर्माण तो कर लिया पर वो अभी तक ये नहीं तय कर पाए कि कितनी सीटों पर उनके उम्मीदवार चुनाव में उतरेंगे. कांग्रेस से निकलकर तीसरे मोर्चे के रूप में शंकर सिंह वाघेला खुद अपने वजूद को तलाशने में लगे हुए हैं.
भाजपा और कांग्रेस में टिकटों को लेकर मची होड़
जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, भाजपा और कांग्रेस में टिकटों को लेकर होड़ मची हुई है. जिन्हें टिकट नहीं मिल रहा, वो दूसरे दलों से उम्मीद लगाए बैठे हैं. ये बागी नेता, इन पार्टियों के साथ मिलकर भाजपा और कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.
आप 50 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) भी 'इलेक्शन स्पॉलर' की भूमिका निभा सकती है, आप 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को स्पष्ट रूप से भाजपा को हराने की मांग की. केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर कहा, 'अगर आप जीत रही है तो आप के प्रत्याशी को वोट दें. अगर कहीं और दूसरी पार्टी जीत रही है तो उनके लिए वोट करें. बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है.'
चुनाव में चेहरे पर भी मिलेंगे वोट
पार्टियां ही नहीं, गुजरात चुनाव में कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो अकेले दम पर किसी सीट पर हार जीत का निर्णय कर सकते हैं. इन्हीं चेहरों में से एक जिग्नेश मेवाणी हैं, जो गुजरात की बडगाम सीट से निर्दलीय रुप से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के बड़े नेता हिमांशु पटेल को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी से खफा हैं, वो राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से मिलकर गांधीनगर (दक्षिण) से टिकट की मांग कर सकते हैं.
हिमांशु पटेल की तरह कांग्रेस के और उम्मीदवार शाबिर काबलिवाला (जमालपुर) और दिनेश शर्मा भी पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावों में उतर सकते हैं. आदिवासी क्षेत्र से छोटू वसावा ने "भारतीय ट्राइबल पार्टी" का गठन किया है, जो कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. मोरवा हदफ़ और वाघोदिया (वड़ोदरा) ये दो सीटें कांग्रेस ने "भारतीय ट्राइबल पार्टी" के लिए छोड़ दी है.
निर्दलीय भी वोट में सेंध लगाने की तैयारी में
गुजरात चुनावों में लड़ाई भले कांग्रेस और भाजपा के बीच ही दिखाई देती है पर ये निर्दलीय चेहरे और जेडीयू, राष्ट्रवादी कांग्रेस, आप, इत्यादि पार्टियां कुछ सीटों पर दोनों के वोट में सेंध मार सकती हैं. हालांकि इन चेहरों और इन पार्टियों का चुनावों पर कितना प्रभाव पड़ा, ये तो 18 दिसंबर को, जब चुनाव नतीजे घोषित होंगे सामने आएगा.
Next Story