
गुजरात चुनाव: प्रचार का आखिरी दिन, पीएम मोदी करेंगे 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ फोन पर बात

गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव का आज पहले चरण का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे राहुल गांधी के लिए ये चुनाव टेस्ट है। पहले चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शामिल है साथ ही इसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। वही पीएम मोदी आज बीजेपी कार्यकर्ता से ऑडियो संवाद करेंगे।
गुजरात चुनाव का प्रचार प्रसार आज थमने जा रहा है तो वही वोटरों को लुभाने की कोशिश जारी है। पीएम मोदी ने गुरूवार को गुजरात के एससी-एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं से ऑडियो संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही गुजरात के तटीय इलाको के बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी।
गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी करीब 10000 कार्यकर्ताओं के पास पीएम मोदी का फोन जाएगा और ऑडियो ब्रिज तकनीक से एक साथ संवाद करेंगे। वही पीएम मोदी दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का भी उद्घाटन भी करेंगे। इस मुताबिक पीएम मोदी ने बताया इसके जरिए युवाओं को शोध करने में भी मदद मिलेगी। वही सूरत में एक जनसभा को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे।
