Archived

गुजरात में कांग्रेस का कीचड़ उछालने से कमल खिलना हुआ आसान- पीएम मोदी

आनंद शुक्ल
27 Nov 2017 12:13 PM IST
गुजरात में कांग्रेस का कीचड़ उछालने से कमल खिलना हुआ आसान- पीएम मोदी
x
प्रधानमंत्री गुजरात में 25 से 30 सभाओं को संबोधित करेंगे। 26 और 27 नवंबर को मोदी से पहले भाजपा के कई अन्य बड़े नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ़ में मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती के बाद भुज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भुज वासियों के प्यार से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को उनकी मेहनत के लिए सलाम करता हूं।

अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास है तो एक तरफ वंशवाद। रैली के दौरान लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना खिलेगा। मोदी ने मंदिर में पूजा के बाद कतार में लगे आम लोगों से भी हाथ मिलाया। अचानक प्रधानमंत्री को सामने देख कर लोगों ने आश्चर्यमिश्रित खुशी व्यक्त की। सफेद कुर्ता-पजामा और सुनहरे रंग की सदरी पहने मोदी नलिया हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यहां आए। इस मंदिर में दर्शन करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

आएंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक भी

गुजरात भाजपा प्रवक्ता भारत भाई पांड्या ने बताया है कि हर रैली को इस तरह से आयोजित किया गया है कि आसपास के पांच-छह विधानसभा क्षेत्रों के लोग इसमे शामिल हो सकें। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री गुजरात में 25 से 30 सभाओं को संबोधित करेंगे। 26 और 27 नवंबर को मोदी से पहले भाजपा के कई अन्य बड़े नेता पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली सुषमा स्वराज, योगी आदित्यनाथ और वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं।

Next Story