
गुजरात में कांग्रेस का कीचड़ उछालने से कमल खिलना हुआ आसान- पीएम मोदी

भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ़ में मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती के बाद भुज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भुज वासियों के प्यार से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को उनकी मेहनत के लिए सलाम करता हूं।
Interacting with people gives me unparalleled joy. Every moment of my life is devoted to the welfare of India and 125 crore Indians. pic.twitter.com/Cq6vNeHU1Y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2017
अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास है तो एक तरफ वंशवाद। रैली के दौरान लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना खिलेगा। मोदी ने मंदिर में पूजा के बाद कतार में लगे आम लोगों से भी हाथ मिलाया। अचानक प्रधानमंत्री को सामने देख कर लोगों ने आश्चर्यमिश्रित खुशी व्यक्त की। सफेद कुर्ता-पजामा और सुनहरे रंग की सदरी पहने मोदी नलिया हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यहां आए। इस मंदिर में दर्शन करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi met locals outside Ashapura Mata temple in Gujarat's Kutch pic.twitter.com/gotKjaUUka
— ANI (@ANI) November 27, 2017
आएंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक भी