
गुजरात चुनाव LIVE: सूरत में EVM हुई खराब, बदलनेे के बाद फिर जारी हुआ मतदान

गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव (2017) के पहले चरण के तहत आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में पहले चरण के मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर इवीएम मशीन बंद होने के मामले सामने आए है। लोगों के हंगामें के बाद चुनाव ने तुरंत ही इवीएम बदलने की व्यवस्था की है। खबरों के अनुसार सूरत, पोरबंदर के अलावा कई सीटों पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में दिक्कतें सामने आई हैं। हालांकि इन्हें बदल दिया गया है। पोरबंदर की 8, अमरैली की 3, राजुला और सावरकुंडला तहसील की एक-एक ईवीएम मशीन में खामी होने से करीब एक घंटे तक वोट नहीं डाले जा सके है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश फैल गया है। हालाकि चुनाव अधिकारियों ने नये ईवीएम की व्यवस्था की जिसके बाद मतदान शुरु हुआ।
कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में मतदान चल रहा है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा, 'लोगों को बड़ी संख्या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।' वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वोट डालकर कहा, 'कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी।' भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी राजकोट में मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
मोढवाड़िया कहा ईवीएम के वाइफाई से कनेक्ट होने का उनके पास स्क्रीन शोर्ट भी है। मोढ़वाडिया चुनाव आयोग से शिकायत की है। गौरतलब है कि पोरबंदर के मेमणवाड़ा मतदान केन्द्र में बुथ नंबर 145,146,147 पर कई लोगों ने ईवीएम को वाईफाई व ब्लुथुड से कनेक्ट कर दिखाया है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोष फैल गया है। सूरत के वारच्छा में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोती ने बताया कि दो मशीनें बदली गई हैं। आप इसे तकनीकी खामी नहीं कह सकते यह इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं और इनमें दिक्कत हो सकती है। अब सब ठीक है मतदान शुरू हो चुका है।
गुजरात में पहले चरण में कुल 19 जिलों के 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। पहले एक घंटे में कुल 8 आठ फीसदी वोट डाले गये है। पहले चरण में राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ रहे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया । इस सीट पर विजय रुपाणी के सामने कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार इन्द्रलीन राज्यगुरु चुनाव लड़ रहे है।