
पोरबंदर में EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर हुई शिकायत, EC टीम ने दावे को किया खारिज़, अब तक 50% तक मतदान

पोरबंदर: गुजरात चुनाव के पहले फेज में वोटिंग के दौरान पोरबंदर में ठक्कर प्लॉट के पोलिंग स्टेशन पर ब्लूटूथ से ईवीएम के कनेक्ट होने की शिकायत की गई। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो रहीं ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। मतदान के दौरान गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने दावा किया है कि ईवीएम को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। अर्जुन मोढवाडिया ने इस बावत एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया। इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि आपका फोन एक नजदीकी डिवाइस के पास है। इसके बाद ईसी की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, जांच के बाद ईसी ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि यह आसपास की किसी और डिवाइस के कनेक्ट होने का मामला था।
My Laptop is picking up wifi signals from EVM mahine. There is a possibility of a network hack. pic.twitter.com/djLsF1wl0t
— 🦁 (@AndColorPockeT) December 9, 2017
@republic The Bluetooth range of EVM from Gujarat is coming to Haryana. My mobile is also showing " ECO10" of EVM. pic.twitter.com/tm83eEQA9p
— Ankit Sachdeva (@ankitsachdeva) December 9, 2017
EVM receiving Bluetooth signals without Bluetooth receiver 😃 Hello @sagarikaghose please pair up our mobile also, Congress ko vote dena hai. pic.twitter.com/uTxZiWChQx
— गीतिका (@ggiittiikkaa) December 9, 2017
