Archived

पोरबंदर में EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर हुई शिकायत, EC टीम ने दावे को किया खारिज़, अब तक 50% तक मतदान

आनंद शुक्ल
9 Dec 2017 4:23 PM IST
पोरबंदर में EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर हुई शिकायत, EC टीम ने दावे को किया खारिज़, अब तक 50% तक मतदान
x
गुजरात चुनाव के पहले फेज में वोटिंग के दौरान पोरबंदर में ठक्कर प्लॉट के पोलिंग स्टेशन पर ब्लूटूथ से ईवीएम के कनेक्ट होने की शिकायत की गई।

पोरबंदर: गुजरात चुनाव के पहले फेज में वोटिंग के दौरान पोरबंदर में ठक्कर प्लॉट के पोलिंग स्टेशन पर ब्लूटूथ से ईवीएम के कनेक्ट होने की शिकायत की गई। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो रहीं ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। मतदान के दौरान गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने दावा किया है कि ईवीएम को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। अर्जुन मोढवाडिया ने इस बावत एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया। इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि आपका फोन एक नजदीकी डिवाइस के पास है। इसके बाद ईसी की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, जांच के बाद ईसी ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि यह आसपास की किसी और डिवाइस के कनेक्ट होने का मामला था।


कांग्रेस के इस आरोप के बाद एक ट्विटर यूजर ने एक डिवाइस का स्क्रीन शॉट करते हुए लिखा, 'मेरा लैपटॉप ईवीएम मशीन का सिग्नल पकड़ रहा है। वहां नेटवर्क होने की संभावनाएं हैं।' अंकित सचदेवा लिखते हैं, 'ईवीएम की ब्लूटूथ रेंज गुजरात से हरियाणा तक आ रही है। मेरा मोबाइल भी यह दिखा रहा है।' वहीं मशहूर पत्रकार सागारिका घोष ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस की शिकायत है कि अर्जुन मोढवाडिया के निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम ब्लूटूथ के संकेत पकड़ रही है जो नेटवर्क हैकिंग की संभावना दिखा रहा है।' उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर्स ने तंज पत्रकार पर तंज कसा है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के बाद खबर है कि 2 बजे तक 35.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस बीच राज्य में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी का मुद्दा गरमा गया है। खबरों के अनुसार सूरत, पोरबंदर के अलावा कई सीटों पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में दिक्कतें सामने आई हैं। हालांकि इन्हें बदल दिया गया है। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही राज्य के भाजपा अध्यक्ष जीतु भाई वघानी अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान के बाद जीतुभाई ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।

Next Story