गुजरात

हीरे के शहर में हीरे के दाम पर मिठाई

Anamika goel
22 Aug 2018 12:44 PM IST
हीरे के शहर में हीरे के दाम पर मिठाई
x
अब आप गुजरात के सूरत शहर में 9000 रूपये किलो वाले मिठाई खा सकेंगे .

नई दिल्ली

जी हा आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी लेकिन गुजरात के सूरत शहर मैं नौ हज़ार रुपये प्रति किलोग्राम वाली मिठाई मिल रही है जिसको खरीदने के लिए लोग काफी उत्साहित है .इसका एक कारण ये भी है कि रक्षा बंदन का त्योहार आने वाला है .इसके चलते लोगों ने मिठाइयां खरीदना शुरू कर दिया है. लेकिन इस महंगी मिठाई को लेकर लोगों में काफ़ी दिलचस्पी देखी जा रही है हीरों के शहर के नाम से मशहूर सूरत में 'गोल्डन स्वीट' नाम की मिठाई लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है ज़्यादातर लोग इसे मज़ाक समझेंगे.लेकिन ये बात पूरी तरह सच है और अब आप गुजरात के सूरत शहर में इतनी महंगी मिठाई खा सकते हैं



Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story