Archived

हार्दिक ने यह बोलकर खड़ी की बीजेपी को एक और मुश्किल!

हार्दिक ने यह बोलकर खड़ी की बीजेपी को एक और मुश्किल!
x

पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल बीजेपी पर हमले का एक भी मौका चुकते नजर नहीं आ रहे है. अब उन्होंने इस तरह घेरना शुरू किया है शायद इस बात से बीजेपी भी बचती नजर आएगी.


हार्दिक ने कहा है कि एक ज़माना था भाजपा सभा करती थी और कोंग्रेस प्रेस कांफ्रेंस करती थी. लेकिन जनता की ताक़त देखो अब कोंग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस कांफ्रेंस पर आ गई हैं. अब बीजेपी का विनाश तय है.


हार्दिक ने कहा कि हमने राजनीतिक स्वंतत्रता प्राप्त कर ली है, आर्थिक स्वतंत्रता का प्रावधान संविधान में किया है,लेकिन देश में समता लानी है तो समानता रखनी होगी. इसलिए समान अधिकारों को तरजीह कब मिलेगी.


हार्दिक ने कहा कि यह लोग मेरे साथ नहीं,मुद्दों की लड़ाई के साथ हैं. में सोच रहा हु की आधार कार्ड स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा. बीजेपी को आधार कार्ड से स्विस खाते भी जोड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए.


हार्दिक ने कहा कि लाखों की हाज़री मुझे मजबूर करती हैं कि में इनकी लड़ाई को मजबूती से चलाने के लिए सबसे आगे चलूं. सुरेन्द्रनगर में आरक्षण,किसान और बेरोज़गार के मुद्दे पर प्रचंड आक्रोश को देखकर मुझे एसा प्रतीत होता है. यह लड़ाई एक शोला बनकर उभरेगी. जो भाजपा रूपी रावण का दहन करेगी.

Next Story