

x
हार्दिक पटेल अहमदाबाद में रविवार को प्रतीकात्मक उपवास पर थे.
अहमदाबाद : गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल को हिरासत में ले लिया गया है. हार्दिक पटेल अहमदाबाद में रविवार को प्रतीकात्मक उपवास पर थे. लेकिन पुलिस का कहना है कि इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
Ahmedabad: Hardik Patel and other Patidar leaders detained by Ahmedabad Crime Branch while they were on their way to Nikol to take part in one-day hunger strike over the issue of reservation (File pic) pic.twitter.com/Z32uBMnfK3
— ANI (@ANI) August 19, 2018
पुलिस ने हार्दिक पटेल के साथ साथ उपवास को रोकने के लिए 140 लोगो को भी गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद के निकोल और वस्त्राल इलाके से 58 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस हार्दिक पटेल और दूसरे पटेल नेताओं को क्राइम ब्रांच लेकर गई है.
Next Story