
हार्दिक पटेल ने PM मोदी पर कसा तंज, "बार-बार गुजरात आ रहे है, क्या नर्वस है BJP?"

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मिया बढ़ गई हैं। भले ही गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की जंग शुरू हो गई है। इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे हार्दिक पटेल ने बुधवार सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर तंज कसा।
गुजरात के युवा पटिदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, 'गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं। हँसी आ रही हैं, हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ।'
गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं।मतलब असक्षम हैं। हँसी आ रही हैं।हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 18, 2017
हार्दिक पटेल ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए आगे लिखा, 'मोदी जी बार-बार गुजरात आ रहे हैं, क्या भाजपा नर्वस है!!!'
मोदी जी बार बार गुजरात आ रहे है,क्या भाजपा नर्वस हैं !!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 18, 2017
हार्दिक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री गुजरात के दौरे पर है। गौरतलब है पिछले एक महीने में PM मोदी 4 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। अगले हफ्ते भी प्रधानमंत्री की गुजरात जाने की योजना है।