Archived

हार्दिक ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कांग्रेस को भी नहीं बख्शा

Vikas Kumar
22 Nov 2017 12:44 PM IST
हार्दिक ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कांग्रेस को भी नहीं बख्शा
x
गुजरात चुनाव में BJP के विरोध और फिर सेक्स सीडी को लेकर सर्वाधिक चर्चा का विषय बने हार्दिक पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के कथित विवाद के बाद आज अहमदाबाद में हार्दिक ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध और फिर सेक्स सीडी को लेकर सर्वाधिक चर्चा का विषय बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के कथित विवाद के बाद आज अहमदाबाद में हार्दिक ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर बोला है।

हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि कांग्रेस ने उनकी मांगों को मान लिया है और सरकार बनने पर पाटीदारों को आरक्षण दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी भी पार्टी से जुड़ने वाले नहीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने BJP पर उनकी पार्टी के संयोजकों को खरीदने की कोशिश करने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी डर गई है और पचास लाख रुपए तक का ऑफर दे रही है। हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर 1200 करोड़ रुपए में उनको खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि जब यह नहीं हुआ तो उनको बदनाम किया गया।

हार्दिक ने कहा कि पूरी दुनिया हमें समझदार समझती है लेकिन हम गुजराती मूर्ख हैं जिन्होंने ऐसे (BJP) लोगों को 25 साल से सत्ता पर बिठा रखा है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कम्युनल राजनीति को लेकर सीधे बीजेपी पर साधा निशाना और कहा कि 1995 तक गुजरात में दंगे नहीं होते थे। इसके बाद दंगों के साजिशकर्ता सत्ता में आ गए। हार्दिक ने कहा, 'यहीं पास में ही वे गांव हैं जहां 2002 में दंगे हुए थे। आरोपी अब भी हमारे संपर्क में हैं जो सत्ता पर काबिज लोगों से काफी दुखी हैं।'

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के समर्थन से पाटीदार वोट पाने की उम्मीद में बैठी कांग्रेस को भी नहीं बख्शा है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को लोगों की चिंता नहीं पर इस बार हमें समझदारी से वोट करना होगा। हार्दिक ने कहा सरकार बनी तो आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी कांग्रेस। उन्‍होंने कहा कि मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है।

हार्दिक ने अभी भी किसी से खुलकर कांग्रेस को वोट देने के लिए नहीं कहा, वह बोले कि कांग्रेस हमारे अधिकारों के बारे बात कर रही है इसलिए मैं लोगों पर छोड़ता हूं कि वह क्या फैसला करते हैं। आज हार्दिक ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई।

अब हार्दिक के बयान से मचा गुजरात में हड़कंप

हार्दिक को लग सकता है बड़ा झटका, जब मिलेगी ये खबर, उड़ जायेंगे सबके होश

पीएम मोदी पर युवा कांग्रेस ने किया विवादित ट्वीट, फिर डिलीट कर मांगी माफी

क्या पटेलों के सिर से उतरने लगा हार्दिक का खुमार!

Next Story