
Archived
हार्दिक पटेल ने आरक्षण पर कांग्रेस को दिया 3 दिसंबर तक रुख साफ करने का अल्टीमेटम!
Arun Mishra
28 Oct 2017 1:58 PM IST

x
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर चुके पटेल नेता हार्दिक पटेल ने आरक्षण के मसले पर पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया है।
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर चुके पटेल नेता हार्दिक पटेल ने आरक्षण के मसले पर पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस से 3 नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक रूप से आरक्षण दिए जाने के मामले में अपना रुख साफ किए जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा, '3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा।'
3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 28, 2017
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने कुछ दिनों पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान किया था। पटेल का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब गुजरात में पटेल के करीबी रहे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
वहीं कांग्रेस हार्दिक पटेल को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में जिन तीन चेहरों के चुनाव प्रभावित करने की अटकलें लगाई जा रही है, उनमें हार्दिक पटेल सबसे अहम हैं।
चुनाव आयोग गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Next Story