Archived

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी और पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर हार्दिक का बड़ा बयान, मची खलबली

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी और पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर हार्दिक का बड़ा बयान, मची खलबली
x
पीएम मोदी का जीन्यूज पर इन्टरव्यू हुआ वायरल

पाटीदार अमानत आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी मामले पर छोड़ते नहीं है. अभी ताजा मामला जी न्यूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इन्टरव्यू दिया है उस पर हार्दिक ने एक बड़ा बयान दिया है.


हार्दिक पटेल ने पूंछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी और पत्रकार सुधीर चौधरी काइन्टरव्यू था. या कि पारिवारिक बातचीत? पत्रकार तो बहुत मिलते है लेकिन पत्रकारत्व नहीं मिलता जिसका एक नमूना यह इन्टरव्यू हैं. इस पूरे इन्टरव्यू में कोई सवाल किया गया है.


आपको बता दें कि हार्दिक पटेल के हर मामले में जबाब देने से बीजेपी गुजरात में हारते हारते बची. अब गुजरात में बीजेपी की हालत लगातार पतली हो रही है. शायद हार्दिक लोकसभा में चुनाव भी लद सकते है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story