

x
हाय री किस्मत। नरेंद्र मोदी की गुजरात रैली की वजह से चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया। रैली शुरू हुई। मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उसी समय गाजियाबाद की डासना जेल से राजेश तलवार और नूपुर तलवार रिहा हो गए। सारे टीवी चैनल वहीं चलेे गए। सभी चैनलों पर लाइव थे राजेश तलवार और नुपुर तलवार।
अर्णव के चैनल रिपब्लिक को छोड़कर मोदी का भाषण किसी ने लाइव नहीं दिखाया, सब पर तलवार दंपति छाए रहे। फिर क्या था सभी सोच में पड गए कि अब चैनल भी धोखा दे गये।
लाल बुझक्कड़ कहते हैं कि थोड़ी देर में मोदी को पता चल गया कि भाषण टीवी पर नहीं दिखाया जा रहा है तो वे हिंदी छोड़ गुजराती में बोलने लगे।
विकास मिश्र
Next Story