
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चरणों में गिरे गुजरात के DGP? जानिए क्या है पूरा सच

गुजरात : गुजरात में चुनावी माहौल बन चुका है। सभी पार्टियों के नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जी-जान से लगे हुए हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो झूठ के सहारे चुनावी फायदा लेने की कोशिश में लग गए हैं।
दरअसल, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है की गुजरात के डीजीपी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चरणों में बैठे हैं।
गौरतलब है कि, लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए तस्वीर के साथ ये भी सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे में गुजरात में निष्पक्ष चुनाव किस तरह से होंगे।
लेकिन आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की जब जांच-पड़ताल की गई तो ये तस्वीर पूरी तरह से फर्जी निकली है। वहीं आपको ये भी बता दें की इस समय गुजरात पुलिस के डीजीपी की कुर्सी कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला संभाल रही है। इस समय गीता जौहरी गुजरात पुलिस की डीजीपी हैं। ऐसे में ये तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है।
इस तस्वीर की हकीकत के बारे में आपको बताएं तो ये तस्वीर एक फिल्म से ली गई है। यह फिल्म पूर्व आईपीएस ऑफिसर योगेश प्रदाप सिंह के निर्देशन में 2011 में पुलिस और नेताओं के रिश्ते पर बनी 'क्या यही सच है' टाइटल वाली फिल्म से इस तस्वीर को लिया गया और फोटोशॉप का इस्तेमाल करके उसमें राजनाथ सिंह की तस्वीर लगा दी गई। अगले पेज पर देखें वायरल हो रही तस्वीर की असली तस्वीर।